इलेक्ट्रिक ऑटो ई-रिक्शा से भरे चलते ट्रक में लगी भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहुंचकर आग पर पाया काबू

संवाददाता-दिनेश सिंह लोधी

दमोह । दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के समीप चंपत पिपरिया (छतरपुर-टीकमगढ़) मार्ग पर दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रहे चलते ट्रक क्रमांक एचआर 38 एक्स 0550 में भीषण आग लग गई, यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया और माय सीमेंट नरसिंहगढ़ फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड और दमोह पुलिस कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग पर काबू पाया गया, जिससे लाखों का समान जलने से बच गया. बताया गया कि चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रक के पीछे वाले चारों टायर जल गए और लाखों का नुकसान बचा लिया गया.

लोड ट्रक में इलेक्ट्रिक ऑटो ई-रिक्शा रखे हुए थे, जो ट्रांसपोर्ट हो रहे थे.जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो तत्काल मौके पर नरसिंहगढ़ चौकी से एएसआई रघुवीर सिंह, आरक्षक शिवसदन, आरक्षक ओमप्रकाश पटेरिया, आरक्षक राकेश ठाकुर, आरक्षक नीलेश लोधी, सैनिक कोमल सहित फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर आनन-फानन में काबू पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!