थाना माधवनगर अंतर्गत हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उनि नीरज दुबे थाना प्रभारी एन.के.जे, उनि महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिझरी, उनि. दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार द्वारा लूट/डकैती करने वाले सात आरोपियों से 01 नग पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, चांदी की 26 जोडी पायल, सोने की 08 नग पैंडल, सोने की झुमकी 01 जोडी, 04 जोडी सोने के टॉप्स, सोने की नथ 10 नग, 02 नग स्पलेन्डर मोटरसाईकल व 01 नग टी.व्ही. एस राईडर मोटरसाइकल, 08 नग मोबाईल व नगदी लगभग 1,78,800 /- रुपये, कुल कीमती करीबन 10,64,800/- रुपये को जप्त किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-प्रार्थी कृष्ण कुमार सोनी पिता स्व. गनेश प्रसाद सोनी उम्र 60 साल नि. हीरापुर कौडिया ने पुलिस को सूचना दिया कि वह दिनांक 1806.24 के शाम 07 बजे वह अपने लड़के संदीपकुमार सोनी के साथ मोटर सायकल मे पीछे बैठकर बड़खेड़ा में दुकान बंद कर दुकान से सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये, चांदी के जेवरात कीमती लगभग एक लाख 30 हजार रुपये के एवं करीब 02 लाख रुपये नगद सहित दुकान का बही खाता रजिस्टर काले रंग बैग में रखकर बैग को थैले में रखकर घर जा रहा था

कि रास्ते में बड़खेड़ा से लगभग 1.5 किमी आगे जाकर हीरापुर कौड़िया कच्चे वाले रास्ते में रोड पर तीन लड़के मोटरसायकल लिये खड़े थे उन लड़को ने हम लोगों को रोका और मोटर सायकल का हैन्डल पकड़कर गिरा दिये और हाथ में लिये रुपये एवं जेवरो से भरा थैला छीनने लगे तभी उनके अन्य 03 साथी भी आ गये और छीना झपटी कर थैला लूट कर ले गये तभी वह खेत में काम करने वाले लोगों को चिल्लाया तब तक वह लोग दो मोटरसाईकलों मे वहां से भाग गये। पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।

अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी को घटना की जानकारी लगते ही मामले को गंभीरता से लिया गया और तत्काल ही आरोपियों की शीघ्न गिरफ्तारी के दिशा निर्देश देते हुए डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में निरीक्षक अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, उनि, नीरज दुबे थाना प्रभारी एन. के जे, उनि महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिझरी, उनि. दुर्गेश तिवारी चौकीप्रभारी निवार एवं अधीनस्थ स्टाफ की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तत्काल पता तलाश प्रारंभ कर दी गई। गठित टीम के द्वारा तत्काल ही आसपास के लोगों से पूंछतांछ शुरु कर, आने जाने वाले की जानकारी एकत्रित करते हुए सी.सी.टी.वी कैमरो को खंगलना शुरु किया एवं तकनीकी सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछताछ की गई तो पता चला कि घटना 07 व्यक्तियों ने घटना को अंजाम दिया गया है

जो क्रमशः:- 1. मदन चोबी पिता हरीदीन उम्र-27 वर्ष वार्ड नं 02 भैसवाही, थाना- विजयराघवगढ़, कटनी 2 चिंटू उर्फ शैलेन्द्र परिहार पिता रंजीत सिंह उम्र -24 वर्ष निवासी- भैंसवाही थाना- विजयराघवगढ़, कटनी 3. लक्ष्मी प्रसाद उर्फ छोटू पिता हजारी साहू उम्र-24 वर्ष निवासी. घुनसुर थाना विगढ़ जिला कटनी 4. संजय कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र- 21 र्ष निकाली कन्हवारा, थाना- कुठला, कटनी 5. मनु तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र 20 वर्ष निकली – वार्ड नः 02, लाल बहादुर शास्त्री, नंदन भवन होटल डे घात, पन्ना मोड, थाना कुठला,(कीडिया) वाच – NK, कटनी 7. शिवम पिता शम्भू मिश्रा उम्र 19 वर्ष नि. पुरैनी थाना कुठलाकटनी से बारी-बारी से पूंछतांछ की गई, जिन्होने घटना की वारदात को काबूल करते हुए लूटकी गई सोने-चांदी के जेवरात, नगदी जप्त किया गया।

कटनी 6. नितिन गर्ग पिता विष्णुदत्त गर्ग उम्र -20 वर्ष नियती हीरापुर साथ ही आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त एक नग पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकल एवं 07 नग मोबाईल भी जप्त किया गया है।थाना माधवनगर अप.क्रं. 532/24 धारा 392 के तहत् मामला दर्ज किया गया था, आरोपी के कृत्य अनुसार मामले में धारा 395, 120-बी 201 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट बढ़ाई गई है एवं गिरफ्तार को माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया था जिन्हें अब जेल भेज दिया गया है।

लूट/डकैती मे बरामद :-1. 01 नग पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस,2. चांदी की 30 जोडी पायल3. सोने की 10 नग पैंडल,4. सोने की झुमकी 01 जोडी,5. 05 जोड़ी सोने के टॉप्स,6. सोने की नथ 10 नग,7. 02 नग स्पलेन्डर मोटरसाईकल व 01 नग टी.वी. एस राईडर मोटरसाईकल৪. 07 नग मोबाईल9. नगदी 1,78,800/ रुपये कुल कीमती करीबन 10,64,800/- रुपये का मशरुका बरामद किया गया।उल्लेखनीय भूमिका- अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उनि महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिझरी, उनि दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उनि. विष्णु शंकर जायसवाल, सउनि शशिभूषण सिंह, प्र.आर प्रशांत विश्वकर्मा, प्र.आर. भुवनेश्वर बागरी, प्र.आर लालजी यादव, प्र.आर. कमलेश बैरागी, प्र. आर. आशीष श्रीवास, प्र.आर. अजीत बागरी, प्र. आर श्रीकांत सेन, आर. शिव पटेल, आर. रविन्द्र दुबे, आर. अभय यादव, आर. सत्येन्द्र, आर. अजय, आर. लोकेन्द्र सिंह, आर. अनूप सिंह, आर. भानू पाण्डेय, आर पंकज यादव, आर. अमित की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नगद इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!