नागरिकों की बेहतर सुविधा हेतु पार्को में एवं रोडों के आसपास व्यवस्थित प्लांटेशन और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें : कार्यकारी निदेशक

कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री ने ली समीक्षा बैठक

सागर | नागरिकों के लिए सुंदर सुविधायुक्त हरे-भरे उद्यानों में मॉर्निग वॉक, इवनिंग वॉक, बच्चों को खेलने सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, उच्च शहरी जीवन गुणवत्ता और पर्यावरण सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किये गये सर्वसुविधायुक्त पार्को में पेड़ पौधों की कटिंग ट्रिमिन सहित समस्त मेंटेनेन्स कार्य आवश्यकतानुसार समय-समय पर करायें। उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री ने बुधवार को सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित समस्त इंजीनियर्स एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज की बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा की शहर के विभिन्न वार्डों में विकसित किये गये सर्वसुविधायुक्त पार्क एवं प्ले एरिया में व्यवस्थित हरियाली हो। सजावटी एवं अन्य पेड़ पौधों को सुंदर आकार देकर व्यवस्थित बनाये रखें। पार्कोँ में खेल उपकरण, झूला, स्लाईड्स, बैठक व्यवस्था हेतु बैंच आदि अन्य सभी सामग्रीयों की देखरेख और रखरखाव पार्कोँ में माली और चौकीदार द्वारा सतत रूप से किया जायें। साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। सभी नवनिर्मित एवं पुनर्विकसित पार्क आदर्श पार्क हों ऐसा प्रबंधन करें।

उन्होंने कहा की पार्कोँ सहित शहर के सभी सड़क मार्ग एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पूरी तरह प्रकाशमान हों यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है सभी संबंधित इंजीनियर्स प्राथमिकता के साथ स्ट्रीट लाइट्स, पार्कोँ की लाईट सहित अन्य स्थलों की लाइट्स की मॉनिटरिंग करें और बंद या खराब लाईट को तत्काल सुधारवायें। शहर के नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो पर्याप्त रौशनी से रोशन सड़क मार्गों हेतु समुचित प्रबंध करें। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत प्रगतिरत परियोजना कार्यों की समीक्षा की और विभिन्न रोड निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर, न्यू फायर स्टेशन भवन निर्माण आदि परियोजनाओं के शेष बचे कार्यों को गति से पूरा कराने के निर्देश दिये। नवनिर्मित स्मार्ट रोड एवं अन्य चौड़ी रोडों के प्लांटेशन वाले डिवाईडरों पर हरियाली व्यवस्थित करने सहित विभिन्न शासकीय कार्यालय परिसरों में पेड़ों की ट्रिमिंग कटिंग कार्य विभागीय अधिकारीयों से बातचीत कर सम्पन्न करायें ताकि पेड़ों की टहनियों डाल पत्ती आदि से स्ट्रीट लाईट न छिपें और डार्क स्पॉट न बनकर उक्त स्थल पर पर्याप्त रौशनी फैले। बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी सीएफओ श्रीमती हेमलता पटेल, कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, एक्सेक्यूटिव इंजीनियर श्री पूरनलाल अहिरवार सहित स्मार्ट सिटी के समस्त इंजीनियर्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के एक्सपर्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!